रक्तदान किसी ऐसे व्यक्ति को रक्त देने का कार्य है जिसे इसकी आवश्यकता है। यह केवल रक्त देने के बारे में नहीं है, बल्कि यह दयालुता का कार्य है जो सैकड़ों लोगों की जान बचाता है। आपके जीवन के ये पंद्रह मिनट किसी की पूरी जिंदगी बचा सकते हैं।
आप सोच भी नहीं सकते कि रक्त का एक थैला दान करना मानव जाति के लिए इतना फायदेमंद हो सकता है। बिना किसी अपेक्षा या बिना पैसे या इशारे के रक्तदान करना दयालुता का एक महान कार्य है, और यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं, तो आपको निश्चित रूप से इस दयालुता के कार्य में भाग लेना चाहिए।
रक्तदान पर कोट्स
रक्तदान है जरूरतमंद के लिए जीवनदान, आओं करें रक्तदान…!!
रक्तदान मानव कल्याण, रक्तदानी है महान…!!
गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र रक्तदान की करिये बात…!!
सपनों की यात्रा का सही साथी hindimeyatra.com! यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी लिए अभी यहां क्लिक करें!
यदि करना हो मानव सेवा, रक्तदान ही है उत्तम सेवा…!!
रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी, रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी…!!
रक्तदान का छेड़ो ऐसा अभियान, रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो पाए…!!
रक्तदान जो करवाता है, कई ज़िन्दगी वह बचाता है…!!
रक्तदान है महादान, इससे बड़ा न कोई दान…!!
अब करना है कुछ काम, चलो पहले करें कुछ रक्तदान…!!
किसी की जिंदगी बचाने से ज्यादा आंनद और किसी बात में नहीं है…!!
अगर आप रक्त दान करते हैं तो यह हमेशा सर्कुलेट करता रहेगा…!!
जब कोई देता है तो कोई अन्य व्यक्ति जीता है, मानव रक्त का कोई भी अन्य विकल्प नहीं है…!!
आपकी खून की कुछ बूंदे किसी के लिए खुशियों का सागर बन सकती हैं…!!
किसी मरते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए रक्तदान करें…!!
कार्य इस तरह से करो कि उससे कोई अन्तर आए। और उससे अन्तर आएगा…!! विलियम जेम्स
दान करने को एक कर्तव्य के रूप में नहीं बल्कि एक विशेष अधिकार के रूप में देखा जाना चाहिए…!! जॉन डी. रॉक फेलर जूनियर
रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं…!!
लगा दो जाति धर्म का निशान लहू की बोतल पर, फिर देखते हैं कितने लोग रक्त देने से मना करते हैं…!!
रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये…!!
यदि करनी हो जन सेवा, रक्त दान ही है उत्तम सेवा…!!
रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं, पर महान जरूर होते है…!!
रक्तदान भाई है जरूरी नहीं आती इससे कोई कमजोरी…!!
रक्तदान करके आप किसी की सांसों की वजह बन सकते हैं…!!
अपने समाज के लिए कुछ अच्छा करें आज ही रक्तदान करें…!!
आपके खून में वो शक्ति है, वह किसी की जिंदगी बदल सकती है…!!
रक्तदान में भाग लीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये…!!
यह धर्म का काम है सबसे सच्चा लगता है, रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है…!!
आपके खून का एक कतरा, बनता है किसी के जीवन का आसरा…!!
आपका किया रक्तदान, जरूरतमंद के लिए हैं जीवनदान…!!
रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है…!!
रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान…!!
रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा दान है न दूजा…!!
आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है…!!
हँसते हँसते कीजिये, रक्तदान का काम, ताकि दुखियों को मिले, जीवन का आराम…!!
रक्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओ…!!
रक्तदान है सबसे बड़ा दान, जो है एक पुण्य का काम…!!
मेरा दिल कहता है एक बात, रक्तदान करो हर बार…!!
रक्त का प्रसार जीवन के लिए होता है रक्तदान जरुर करे…!!
लोग नसें काटते हैं, प्यार साबित करने के लिये, पर सूई कोई नही चुभने देता, रक्तदान करने के लिये…!!
हर किसी को प्रेरित करें रक्तदान के लिए, ये अत्यंत जरुरी है जीवनदान के लिए…!!
अपने जन्मदिन पर किसी और को दे जीवन दान, करें रक्तदान…!!
रक्तदान एक यज्ञ है, मानवता के नाम आहूति अनमोल है, लगे न कोई दाम…!!
ना धन से होगा ना दौलत से होगा, पुण्य तो रक्तदान से होगा…!!
रक्त का ना कोई मोल है ना कोई तोल है, यह तो मरते को जीवनदान है…!!
खून की हर बूंद किसी के लिए एक सांस की तरह है. रक्त दान करें…!!
हम जो प्राप्त करते हैं उससे हम जीवन बनाते हैं, लेकिन हम जो देते हैं उससे जीवन बनाते हैं…!! विंस्टन चर्चिल
कभी कभी पैसा एक जीवन नहीं बचा सकता है लेकिन रक्तदान कर सकता है…!!
आप जो कर सकते हैं, वह वही करें जो आपके पास है, जहाँ आप हैं…!! थियोडोर रूसवेल्ट
रक्तदान को बनाइये एक अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान…!!
अपने खून का दान करे, इस जीवन का कल्याण करे, आओ करें रक्तदान…!!
रक्तदान कीजिए शिविर लगाइये, इस तरह पूरी दुनिया में मानवता के मन्दिर बनाइये…!!
केवल केसर-चन्दन से ही प्रभु की पूजा मत करते रहिए, जीवन में एक बार रक्तदान करके प्रभु पूजा का नया आनन्द लीजिए…!!
मानवता के हित मे काम कीजिये, रक्तदान मे भाग लीजिये…!!
अगर करना हो पुण्य काम, देरी न करिये, कीजिये रक्तदान…!!
आप किसी के जीवन के लिए मसीहा हो सकते हैं इसलिए रक्तदान करें…!!
जीवन को बचाने के समय, रक्त लाल सोना है…!!
पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है, कोई छोटा-मोटा काम नहीं, ये दान तो बहुत महान है, करके यह दान इंसानियत का ऊँचा करो नाम, पहले तुम करो रक्तदान…!!
रक्तदान का छेड़ो ऐसा अभियान रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो पाए…!!
रक्त का हर एक कतरा, जीवन जीने का है आसरा…!!रक्त का हर एक कतरा, जीवन जीने का है आसरा…!!
रक्तदान जरुरतमंदो के लिए जीवनदान, इससे सेहत को किसी भी प्रकार से नहीं नुकसान…!!
जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत…!!
आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे…!!
अगर तुम्हारे रक्त में भी बहती हैं इंसानियत, तो तुम जरूर समझते होंगे रक्त दान करने की अहमियत…!!
आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे…!!
रक्त दान एक महान सामाजिक कार्य है, जब भी मौका मिले रक्तदान जरुर करे…!!
खून देने के लिए ना ही आपको अतिरिक्त खाने या शक्ति की आवश्यकता होती है और आप एक जिंदगी भी बचा सकते हैं…!!
रक्तदान करने से आपका कुछ नुकसान नहीं होगा लेकिन आप किसी की जिंदगी बचा सकेंगे…!!
रक्तदान से जीवन और मृत्यु के बीच मे अन्तर आ जाता है…!!
आप तैरना ना जानते हुए भी किसी की जान बचा सकते हैं…!!
जब कोई दान करता है तो किसी को जिंदगी मिलती है, मानव रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता है…!!
आप अपने आज को नहीं जी रहे, जब तक कि आपने किसी के लिए ऐसा कुछ नहीं किया हो, जो आपको यह वापस ना चुका पाए…!! जॉन बनयान
जो तोहफा आप दे सकते हो वह आपका एक छोटा सा हिस्सा है…!! राल्फ वाल्डो इमर्सन
एक मनुष्य का मूल्य इसमे होता है कि वह कितना दान करता है ना कि इसमे की वह कितना ले पाने मे सक्षम है…!! अल्बर्ट आइंस्टीन
लेने से बेहतर देना होता है क्योंकि देने से ही लेने की प्रक्रिया शुरू होती है…!! जिम रोहन
जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके…!!
अगर आपके चंद मीठे बोलों से भी किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान ही है…!!
रक्तदान आसान है, कठिन नहीं है यार, हर एक दिन हमको, रहना है तैयार…!!
रक्तदान इक यज्ञ है, मानवता के नाम, आहूति अनमोल है, लगे ना इसमें कोई दाम…!!
आपके रक्तदान के कुछ मिनट का मतलब और के लिए पूरा जीवनकाल है…!!
खुद रक्तदान कीजिये, दूसरों को प्रोत्साहित कीजिये शिविर लगाइये, इस तरह पूरी दुनिया मे मानवता के मन्दिर बनाइये…!!
रक्तदान की राह पर, निकला पूरा देश सारे जग में भेज दो, भारत का सन्देश…!!
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई नुकसान नहीं है बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें…!!
भगवान का दिया अल्प नहीं होता रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता…!!
जो अन्न दे वह अन्नदाता धन दे वह धनदाता, जो विद्या दे वह विद्यादाता पर जो रक्त दे वह जीवनदाता…!!
रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे, रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे…!!
गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र #रक्तदान की करिये बात…!!
वे नौजवान सौभाग्य वाले हैं जो अपने रक्त से किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं रक्तदान करें और किसी की जिंदगी बचा ले…!!
आज जो रक्तआप दान कर रहे हैं वह आपके भविष्य के लिए किया गया आपका इन्वेस्टमेंट ही है…!!
जिंदगी के आनन्द को साझा करें, रक्तदान करके किसी बच्चे को जिंदगी दे सकते हैं…!!
किसी की जिंदगी बचाने के वक़्त रक्त लाल सोने जितना कीमती होता है…!!
आप उस प्यार से पोषित होना सीख रहे हो जो आपने दिया है, ना कि जो आपने दिया है उसके एवज मे मिले प्यार को साबित करने के लिए…!! मैट कहन
आपके जीवन का मूल्य आपकी सम्पत्ति से नहीं बल्कि आपके द्वारा दिए गए दान से आंका जाएगा…!! देबाशीष मृद
कभी भी दान करने से कोई व्यक्ति गरीब नहीं हो गया है…!! एनी फ्रैंक
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं…!!
आपका रक्तदान लेने वाले को जीवन भर याद रहेगा…!!
अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें, यह मौका हाथ से ना जाने दें…!!
क्यों ना खुद की एक पहचान बनाये चलो रक्तदान करे और करवाये…!!
रक्त दान से आप सिर्फ एक ज़िन्दगी नहीं बचाते बल्कि उससे जुड़ी किए ज़िंदगियाँ बचाते हैं…!!
आपको रक्त दान और पैसे और ताकत के लिए एक बड़ा दिल और एक स्वतंत्र दिमाग चाहिए…!!
आपको रक्तदान करने के लिए किसी के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए…!!